पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने भारतीय संसद में प्रस्ताव

नईदिल्ली। राज्य सभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करने के लिए संसद में प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है। बिल का नाम आतंकवाद प्रायोजक देश की घोषणा विधेयक (2016) है। यही नहीं, चंद्रशेखर ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीनने की भी मांग की है। संसद में इस पर चर्चा शुरू हो गई है। 

राजीव चंद्रशेखर ने कहा, 'मैंने पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करने के लिए राज्य सभा में प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है। मोस्ट फेबर्ड नेशन का दर्जा खत्म हो, आर्थिक प्रतिबंध लगाने जैसे विकल्प की तरफ बढ़ाना चाहिए। उरी आतंकी हमले के बाद चंद्रशेखर ने संसद के बजट सत्र में इस प्रस्ताव को रखा गया।

बिल पेश करने से पहले चंद्रशेखर ने कहा, 'अब वक्त आ गया है कि संसद ऐसे एक विधेयक को मंजूरी दे जिसमें आतंक को समर्थन करने वाले देशों को आतंकवादी राष्ट्र घोषित किया जाए। ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी पाकिस्तान के आतंक समर्थित एजेंडे के खिलाफ है।

सांसद ने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा तो मिलिट्री विकल्प के अलावा और कठोर कदम उठाना चाहिए। इस बिल पर चर्चा होगी और उसके बाद सरकार इस पर जवाब देगी। राजीव चंद्रशेखर ने 4.30 बजे राज्य सभा में प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया, जिस पर चर्चा शुरू हो गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });