
वित्त मंत्री शर्मा ने बजट के दौरान कहा कि हर सरकारी कर्मचारी को अपने माता-पिता का ध्यान रखना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारी अपने माता-पिता का ध्यान नहीं रखेंगे तो सरकार उनकी सैलरी का एक हिस्सा काट लेगी और उनके माता-पिता को दे देगी। वित्त मंत्री ने कहा कि अगर एक सरकारी नौकरी वाला बेटा मां-बाप का ध्यान नहीं रखता तो यह गलत है और ऐसी स्थिति में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह उनके वेतन से राशि काटकर उसके माता-पिता को दी जाए।
असम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा ने 2017-18 के लिए मंगलवार को राज्य का 2,349.79 करोड़ रुपये के घाटे का बजट पेश किया। इसके साथ ही राज्य में आयोजना व गैर-आयोजना मद को मिला दिया गया है। शर्मा ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि केवल आगामी वित्त वर्ष के बजटीय अनुमानों को ध्यान में रखा जाए तो अनुमानित घाटा 367.19 करोड़ रुपये रहेगा।