जैसे मस्जिद गिराई गई थी वैसे ही मंदिर बनाएंगे: भाजपा

नईदिल्ली। भड़काऊ बयानों के लिए नियुक्त किए गए भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने यूपी में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 'जैसे मस्जिद गिराई गई थी वैसे ही मंदिर बनाया जाएगा।' बता दें कि इन दिनों यूपी में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और राममंदिर पर भाजपा का रुख वहां एक बड़ा मुद्दा है। 

कटियार ने कहा कि जो लोग राम मंदिर नहीं चाहते वो देश को बर्बाद करने वाले और अराजक हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर तीन तरीके से बन सकता है कि पहला अदालत, दूसरा बातचीत और तीसरा संसद। कटियार ने ये भी कहा कि "राम मंदिर का मामला जोर- शोर से उठेगा, इसका समाधान करेंगे, कानून की दृष्टि से। जरूरत पड़ी तो आगे भी कदम उठाएंगे"।

और भी नेता कर रहे हैं राममंदिर की बात 
विनय कटियार अकेले ऐसे नेता नहीं है जिन्होंने राम मंदिर के मुद्दे को हवा दी है। लगातार अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले गिरिराज सिंह ने इस मुद्दे पर तीखी टिप्पणी की है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि " कब कैसे बनेगा समय बताएगा, लेकिन राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा, अयोध्या में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा"। चुनावी सीजन में इससे पहले योगी आदित्यनाथ और कलराज मिश्र ने भी राम मंदिर बनाने की बात कही थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });