सेंसर बोर्ड ने कहा: इसमें तो बहुत गंदी गंदी बातें हैं

मुंबई। सेंसर बोर्ड ने उत्तर प्रदेश की राजनीति पर डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तरीके से की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए ओम पुरी स्टारर फिल्म रामभजन ज़िंदाबाद को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद फिल्म निर्माता ने ट्रिब्यूनल में जाने का फैसला किया है।

बता दें कि ये फिल्म 13 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन ओम पुरी के निधन के चलते फिल्म को फरवरी तक के लिए टाल दिया गया। बताया जाता है कि सेंसर ने दो बार का रिव्यू करने के बाद ये तय किया कि फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया जा सकता। 

जिसके बाद निर्माता खालिद किदवई ने फिल्म सर्टिफिकेशन अपीलेट ट्रिब्यूनल में जाने का फैसला किया है। सेंसर के मुताबिक रेप पर बेस्ड इस फिल्म में अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया गया है। जबकि निर्माता का दावा है कि फिल्म में राजनीति की वास्तविकता को दिखाया गया है।फिल्म रामभजन ज़िंदाबाद में ओम पुरी एक कम्पाउंडर के किरदार में हैं। फिल्म में कुलभूषण खरबंदा का भी अहम् रोल हैं।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!