जयपुर। 3700 करोड़ के ठगी मामले में गिरफ्तार किए गए सोशल ट्रेड के अनुभव मित्तल का समर्थन लगातार जारी है। अब मित्तल समर्थक इस कार्रवाई के पीछे यूपी के सीएम अखिलेश यादव का हाथ बता रहे हैं। कहा जा रहा है कि फेसबुक को बचाने के लिए अनुभव को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई। जबकि सोशल ट्रेड से 12 लाख लोग जुड़े हैं, और ज्यादातर को कोई शिकायत नहीं है। कंपनी ने पिछले साल 91 करोड़ रुपए का टैक्स भी अदा किया है।
कार्रवाइ का विरोध कर रहे सोशल ट्रेड से जुड़े लोग अनुभव मित्तल को फंसाने के पीछे यूपी के सीएम अखिलेश यादव का हाथ बता रहे हैं। यही नहीं अखिलेश की पत्नी डिम्पल यादव का एक फेसबुक पोस्ट भी सोशल ट्रेड से जुड़े लोगों की बीच वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के साथ अनुभव मित्तल को साजिश का शिकार और बेकसूर बताया जा रहा है।
जयपुर के एक सोशल ट्रेड मेंबर और 50 से अधिक लोगों को इस ट्रेड से जोड़ने वाले गणेश ने सोशल ट्रेड को घोटाला घोषित करने और अनुभव मित्तल की गिरफ्तारी के पीछे अखिलेश यादव का हाथ बताया। उन्होंने कहा कि अनुभव मित्तल सोशल मीडिया जगत में इतने बड़े नाम बन गए थे कि वे जब चाहे, जिसे चाहे प्रमोट करने कर सकते थे। सोशल मीडियो में उनके इसी कद के चलते साजिशन उन्हें गिरफ्तार करवाया गया है।
वायरल किए गया फेसबुक पोस्ट एक साल पुराना है। 16 फरवरी 2016 को किए गए इस पोस्ट में डिम्पल यादव ने यूपी सरकार की ओर से फेसबुक के सहयोग से इंटरनेट पर बिजनेस ग्रोथ के लिए एक कार्यक्रम का जिक्र किया है। अनुभव मित्तल के समर्थक डिम्पल और यूपी सरकार के इस फेसबुक कॉलोब्रेशन को सोशल ट्रेड के खिलाफ साजिश का हिस्सा बता रहे हैं। उनका कहना है कि इंटरनेट पर बिजनेस प्रमोशन के क्षेत्र में अनुभव मित्तल फेसबुक के सामने बड़ी चुनौती बन गए थे और इस लिए उन्हें रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची गई है।
अनुभव मित्तल अब भी बेगुनाह!
अनुभव मित्तल के समर्थन सोशल ट्रेड से जुड़े कई लोग अब भी उसे बेकसूर मानते हैं। हाल ही हजारों लोग दिल्ली के जंतर-मंतर पर जुटे थे इनमें नौकरीशुदा लोगों के अलावा कारोबारी, छात्र और महिलाएं भी शामिल थीं। हालांकि, जयपुर में ऐसे लोग भी मिले जो अनुभव मित्तल को ठग और सोशल ट्रेड को स्कैम बताते हुए अपना पैसा डूबने की बात कहते नजर आए।