सर संघचालक प्रमुख मोहन भागवत जेल गए

1 minute read
भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत 15 लोगों के साथ मप्र के बैतूल में स्थित जेल गए। वो यहां बैरक संख्या-1 में पहुंचे एवं काफी समय तक रहे। यह वही जेल है जहां माधव सदाशिव गोलवलकर बंद रहे थे। भावगत ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किए। 

भागवत मंगलवार रात भोपाल से बैतूल आए और बुधवार सुबह वह तय कार्यक्रम के मुताबिक जेल की बैरक संख्या-1 में गए और गोलवलकर को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान भागवत के साथ 15 अन्य लोग थे, जो जेल के भीतर गए। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत उस बैरक में गए, जहां कैद रहे थे गुरु गोलवलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत ने मध्य प्रदेश के आठ दिवसीय प्रवास के दौरान बुधवार को बैतूल की जिला जेल की बैरक संख्या-1 में पहुंचकर माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि दी।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1949 में महात्मा गांधी की हत्या के बाद तत्कालीन सरसंघ चालक माधव सदाशिव गोलवलकर गुरु जी तीन महीने तक यहां बतौर बंदी रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भागवत ने बैरक में लगी गोलवलकर के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही बैरक और जेल के लगभग हर हिस्से को देखा। भागवत के जेल दौरे को लेकर को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। भागवत भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल पहुंचे। इस दौरान कई लेागों ने उनका स्वागत करना चाहा, पर सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें रोक दिया। RSS | MOHAN BHAGWAT | JAIL | BETUL | 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });