
कलेक्टर का यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कलेक्टर जैन ने यह आदेश चार दिन पहले जारी किया है जिसमें कहा गया है कि बच्चों तथा युवाओं में माता-पिता के प्रति श्रद्धा और पूज्य भाव प्रदर्शित करने की आवश्यकता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए 14 फरवरी को छिंदवाड़ा जिले में मातृ-पितृ पूज्य दिवस मनाया जाए। उन्होंने जिले की सभी शैक्षणिक और सामाजिक संस्थाओं में यह कार्यक्रम विशेष रूप से मनाने के लिए कहा है। साथ ही निर्देशित किया है कि घर-परिवार, गांव तथा शहरों एवं मोहल्लों में भी इस प्रकार के कार्यक्रम किए जाएं।
हम चाहते हैं कि हमारे युवा और विद्यार्थी माता-पिता और गुरुओं का सम्मान करना सीखें। इससे हमारी भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। जब बच्चे माता पिता का सम्मान करेंगे तो अन्य लोगों का सम्मान करना खुद ब खुद सीख जाएंगे। इसके लिए सभी संबंधित अफसरों को निर्देश दिए गए हैं।
जेके जैन, कलेक्टर, छिंदवाड़ा