
प्रदेश में लागू शराबबंदी को और मजबूती देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है, अब सरकारी कर्मचारी या न्यायिक अधिकारी के शराब पीने पर पर पाबंदी लगा दी गई है।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए कैबिनेट सचिव बृजेश महरोत्रा ने बताया कि मूल नियमों के मुताबिक, ड्यूटी पर कोई सरकारी कर्मचारी नशा नहीं कर सकता था लेकिन संशोधन के बाद अब वह कहीं भी मादक पदार्यों का सेवन नहीं कर सकता। नियम का उल्लंघन करने वाले पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी और नौकरी तक जा सकती है।