अवैध खनन बंद हुआ तो विकास बंद हो जाएगा: भाजपा सांसद गणेश सिंह ने कहा

सतना। आदर्शवाद की राजनीति अब केवल भाजपा के भाषणों में रह गई है। भाजपा के सांसद गणेश सिंह ने खुलेआम कहा है कि अवैध उत्खनन यदि पूरी तरह से बंद हो गया तो विकास कार्य प्रभावित हो जाएंगे। विकास के लिए जरूरी है कि अवैध उत्खनन जारी रहे, लेकिन ​सीमित। 

मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले का है, जहां बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने यह बयान दिया है। दरअसल, इन दिनों जिला प्रशासन अवैध उत्खनन पर लगाम लगाने के लिए जिले भर में ताबड़-तोड़ छापेमारी कर रहा है। ऐसे में सतना सांसद गणेश सिंह का अवैध उत्खनन पर विवादास्पद बयान आना उनकी मंसा और कार्यप्रणाली को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन बंद होना चाहिए, लेकिन पूरी तरह से बंद नहीं किया जा सकता, अगर ये बंद हो जाएंगे तो हमारे शासकीय निर्माण और विकास कार्य प्रभावित हो जाएंगे।

गणेश सिंह ने यह बयान सतना के हटिया गांव में दिया है। जहां वे एक स्कूल के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने गये थे। दिलचस्प बात यह है कि कार्यक्रम में सतना कलेक्टर भी मौजूद थे और कलेक्टर की उपस्थित में सांसद के इस बयान से कहीं न कहीं अवैध उत्खनन माफियाओं को बल मिलेगा और जिला प्रशासन भी हतोत्साहित होगा।

सांसद का यह विवादित बयान सतना के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही प्रशाशनिक लोगों का मनोबल गिरा हुआ है, तो वहीं आम जन में भारी आलोचना हो रही है। मामला चाहे कुछ भी हो, सांसद का इस तरह का बेतुका बयान उनकी कार्यप्रणाली और अक्षमता को दर्शाता है, तो वहीं शासन प्रशासन का मोबाल गिराता है और जनता को अपने चुने हुए प्रतिनिधि पर पछतावा हो रहा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!