पत्नी की लाश को पेटी में बंद करके सीमेंट के घोल से भर दिया था

भोपाल। साकेत नगर इलाके में एक ने युवक उदयन दास ने प्रेमिका श्वेता उर्फ आकांक्षा (28) की दो महीने पहले गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव को आरोपी ने घर की पहली मंजिल पर करीब 5 फीट लंबे और 3 फीट ऊंचे व चौड़े सीमेंट-कांक्रीट में चुन दिया। गुरुवार को पकड़ाए जाने के बाद आरोपी अदयन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने श्वेता की लाश को किस तरह एक पेटी के अंदर बंद कर सीमेंट के घोल से भर दिया।

पुलिस ने ड्रिल मशीन की सहायत से युवती के शव को करीब 7 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना सामने आने के बाद साकेत नगर और उदयन के घर के आस-पास रहने वाले लोग शॉक्ड हैं।

घर में बना रखी थी अमेरिका की लोकेशन
पुलिस ने उदयन दास के एक कमरे को खोला तो उसमें अमेरिका का झंडा लगा देख अचरज में पड़ गए। उदयन ने बताया कि श्वेता जून 2016 में भोपाल आई थी। माता-पिता से बचने के लिए उसने बोल दिया था कि वह अमेरिका में नौकरी कर रही है। उन्हें हमारी शादी और दोस्ती के बारे में पता नहीं था। वह माता-पिता से फेसबुक पर वीडियो चैटिंग करती थी। माता-पिता को अमेरिका का अहसास हो इसलिए उदयन ने अमेरिका का झंडा और वहां की एक लोकेशन वाला एक पोस्टर बैकग्राउंड में लगा रखा था। इससे जब भी श्वेता चैटिंग करती तो परिजनों को लगता कि वह अमेरिका में है। 

कब्र तोड़ने की कोशिश में ड्रिल मशीन भी टूट गई 
उसकी हत्या के बाद वीडियो चैटिंग बंद हो गई, लेकिन खुद श्वेता की आईडी से उसके परिजनों को उदयन ऑनलाइन मैसेज का जवाब देता था। पुलिस के मुताबिक उदयन ने श्वेता की लाश पहली मंजिल के एक कमरे में रखी थी। सीढ़ियो से ऊपर चढ़ने के बाद पुलिस पहले कमरे में तो आसानी से पहुंच गई, लेकिन कब्र वाले कमरे में पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिसकर्मियों ने दरवाजे तोड़े। हथौड़े से कब्र तोड़ने का असफल प्रयास करने के बाद ड्रिल मशीन मंगवाई। एक के बाद दूसरी ड्रिल मशीन टूट गई। बाद में तीसरी ड्रिल मशीन बुलाई गई।

अमेरिका जाने के सबूत नहीं
सीएसपी वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने श्वेता की कॉल डिटेल और पासपोर्ट की रिपोर्ट निकलवाई है। दोनों ही भारत की हैं। पासपोर्ट में भारत से बाहर जाने की एंट्री नहीं है। बकोरा पुलिस के साथ श्वेता का भाई आयुष आया था। वह कार्रवाई के दौरान पूरे समय पुलिस के साथ रहा।

साकेत नगर में लव-सेक्स और हत्या का दूसरा बड़ा मामला
साकेत नगर में लव-सेक्स और हत्या का यह दूसरा बड़ा मामला सामने आया है। इससे पहले 4 जून 2016 को साकेत नगर में विभास कनेरिया से धोखा खाने के बाद उसकी प्रेमिका योगेश्वरी उर्फ मोंटी ने सीने में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके अलावा वर्ष 2014 में बागसेवनिया में एक युवक ने पत्नी की नृशंस हत्या कर शव फ्रीजर में रख दिया था। जबकि वर्ष 2013 में लालघाटी में एक सिरफिरे आशिक ने शादी के मंच पर चढ़कर डॉ. जयश्री की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

घर से दिल्ली के नंबर की मर्सिडीज कार जब्त 
पुलिस ने घर से दिल्ली के नंबर की एक मर्सिडीज कार जब्त की। इसके अलावा श्वेता का बैग भी पुलिस को मिला है। आरोपी कई बार तो ऑटो रिक्शा से कहीं भी घूमने निकल जाता था। वह ऑटो चालकों को 500-500 रुपए के नोट बतौर बख्शीश देता था। अग्रवाल पूरी भंडार भी कई बार ऑटो से ही जाता था और ड्राइवर को भोजन कराता था। पड़ोसी धनंजय राव जादौन ने बताया कि दस दिन पहले होंडा सिटी कार से उसका एक्सीडेंट हो गया था। उसकी कार अभी भी सर्विस सेंटर में है। उदयन ने कुछ दिन पहले एक महंगा मोबाइल फोन 500 रुपए में बेच दिया था। कुछ दिन से वह गुमशुम था।

मां अमेरिका चली गई
उदयन ने पूछताछ में बताया कि उसकी मां इंद्राणी दास रायपुर से डीएसपी के पद से रिटायर्ड हुई थी, जबकि पिता भेल से रिटायर्ड अधिकारी थे। पिता की रायपुर में फैक्टरी थी, लेकिन उनकी मौत हो चुकी है। मां फिलहाल अमेरिका में हैं। क्या कर रही नहीं बताया। पड़ोसियों ने करीब 7 साल से उदयन के माता-पिता को नहीं देखा है। उनके साकेत नगर के अलावा अरेरा कॉलोनी और रायपुर में भी बंगले हैं।

देखता था क्राइम पेट्रोल
पड़ोसियों ने बताया कि दोनों टीवी पर सिर्फ क्राइम पेट्रोल ही देखते रहते थे। देर रात तक पड़ोसियों को क्राइम पेट्रोल के चलने की आवाजें आती थी। पुलिस ने आशंका जताई कि हत्या के बाद श्वेता की लाश छिपाने का विचार भी उसे यहीं से आया होगा। पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने पहली बार श्वेता को गणेश उत्सव के दौरान देखा था। उदयन ने बताया कि उसने श्वेता से न्यूयार्क में शादी की है। इसके बाद उसने श्वेता के हाथ से सबको मिठवाई बंटवाई।

दृश्यम फिल्म की याद
दृश्यम फिल्म में जिस तरह अजय देवगन लाश पुलिस थाने के अंदर जमीन में दफन कर देता है, उसी तरह यहां भी कब्र बनाई गई। कब्र बनाने का विचार उसे कहां से आया इसका पता नहीं चल पाया है। लोगों ने बताया कि उदयन खर्चीला होने के साथ दिखावा करता था। लोगों से कहता था कि वह अमेरिका आता-जाता रहता है। उसका कई जगह काम चलता है। वह काम क्या करता है, इसका किसी को कुछ नहीं बताता था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });