शिवराज सिंह की सड़कों से ऋषि कपूर भी नाराज: बोले, यह बहुत भयानक था

भोपाल। देश भर में घूमने वाले बॉलीवुड सितारे जब भी मध्यप्रदेश में आते हैं, यहां की सड़कों से परेशान हो जाते हैं। ज्यादातर इसकी शिकायत नहीं करते लेकिन हेमा मालिनी और रवीना टंडन के बाद अब ऋषि कपूर भी उस लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो मप्र की सड़कों से इतना नाराज हुए कि मीडिया के सामने खुद को रोक नहीं पाए। 

ऋषि कपूर ने कल होशंगाबाद में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा जब भारत में सब जगह बढ़िया सड़कें बनाई जा रही हैं, शानदार राजमार्ग एवं फोर लेन वाली सड़कें बनाई जा रही हैं, तो यहां मध्यप्रदेश में ऐसी सड़कों का निर्माण क्यों नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘भोपाल से नागपुर को जोड़ने वाली सड़क बहुत संकरी है। मैं आपके मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वह राज्य की सड़कों को सुधारें। 

भोपाल से होशंगाबाद तक लगभग 75 किलोमीटर की कार से यात्रा करने के बाद ऋषि कपूर ने यह शिकायत की है। भोपाल से नागपुर जाने के लिए इसी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने भोपाल से होशंगाबाद आते वक्त भारी ट्रैफिक देखा। यह बहुत भयानक था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!