
पहली बार पन्नीर सेल्वम ने सार्वजनिक तौर पर बोला है कि शशिकला गुट उन पर इस्तीफे का दबाव बनाता रहा है। उन्होंने कहा कि वे लोगों के सच बताना चाहते हैं। पन्नीर सेल्वम ने कहा कि जयललिता की आत्मा ने मुझे संदेश दिया है। वो चाहती हैं कि मैं सीएम रहूं। उनका दावा है कि अस्पताल में जब उनका इलाज चल रहा था, तब भी वो चाहती थीं कि मैं सीएम बन जाऊं।
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही ओ पन्नीर सेल्वम ने तमिलनाडु के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि वीके शशिकला और उनके समर्थकों ने उन पर दबाव डाला है। पार्टी की बैठक के बाद सार्वजनिक तौर पर संदेश दिया गया था कि शशिकला सीएम बनेंगी। हालांकि राज्य के गवर्नर ने अभी तक उन्हें समय नहीं दिया है। शपथ ग्रहण कब होगा, अभी इस पर कुछ भी साफ तौर पर नहीं बताया गया है।
इस बीच जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने कहा कि शशिकला सीएम नहीं बन सकती हैं। जनता ने उन्हें सीएम नहीं चुना था। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें कभी भी जयललिता से मिलने नहीं दिया गया।