मोदी साहब, मुरारी बापू जैसे प्रवचन सुना के चले गए

चंडीगढ़। संसद के बजट सत्र में प्रधानमंत्री ने अपना अभिभाषण क्या दिया। विपक्षियों ने अब उसे भी मुद्दा बना लिया। आम आदमी पार्टी सांसद भगवंत मान ने अपनी फेसबुक वॉल पर एक और वीडियो अपलोड किया। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के बारे में क्या-क्या नहीं कहा।

भगवंत मान ने कहा कि मोदी ने संसद में विपक्षी पार्टियों के सवालों का जवाब देना था, लेकिन उन्होंने जवाब में संस्कृत के दोहे और जुमले सुना दिए। मान ने कहा मुझे अच्छा लगता, अगर आप मेरे सवालों के जवाब देते। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद देश में 125 नागरिकों की मौत हो गई, लेकिन आपने किसी सवाल की जवाब नहीं दिया।

भगवंत मान ने जुबानी हमला करते हुए कहा कि अगर पंजाब के किसानों के कर्ज माफी के लिए कोई पॉलिसी बनाते तो मुझे अच्छा लगा, लेकिन आपने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि संसद में ऐसा लग रहा था कि जैसे पौने दो घंटे मुरारी बापू का प्रवचन सुना हो। जिंदगी ऐसे होती है, जीवन ऐसे होता है।
हमारे यूट्यूब चैनल रेडसर्कल पर भगवंत मान का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें | या फिर हमारे चैनल youtube.com/redcircle पर जाएं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!