![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEikP1qnkXI1gKIvKgATDeVrfEuXet4s6mUETk6rIAVOoZ9c0XayQRkWbE5TxpkAjrf9Jo3EGNw4hnFR23qSUKrRC5c9JbKRu7sGTihC22dJV8F6ScLsbFwF8Ivcl4hK3E7xDyQS1_3V7DRz/s1600/55.png)
दरअसल, कांग्रेस लीडर ज्योतिरादित्य सिंधिया को बुधवार को मथुरा के मांट विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करना था। दोपहर 12 बजे से मंच तैयार हो गया, लोगों की भीड़ जुटने लगी। लोगों को बांधे रखने के लिए रागिनी डांसर को बुलाया गया था। रागिनी ने अपना डांस शुरू कर दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया को दोपहर डेढ़ बजे पहुंचना था, लेकिन नहीं पहुंचे।
शाम 5 बजे तक रागिनी डांसर ने जमकर डांस किया और लोग भी भूखे-प्यासे रागिनी की डांस का आनंद लेते रहे। इसके बाद कांग्रेस कैंडिडेट जगदीश नौहवार की पत्नी सुनीता नौहवार ने मंच से घोषणा करते हुए कहा, ''बीमार होने के कारण सिंधिया आज नहीं आ पा रहे हैं, लेकिन वे कल क्षेत्र में रोड शो करेंगे।''