मध्यप्रदेश सनाढय समाज डॉ. शंकरदयाल शर्मा की प्रतिमा हटाने के विरोध में

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्यप्रदेश सनाढय समाज के प्रचार सचिव मोहन शर्मा एवं लक्ष्मीनारायण शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि मध्यप्रदेश सनाढय समाज की आपात बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि सनाढ्य रत्न एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की प्रतिमा को रेतघाट से हटाकर अन्य स्थान पर स्थापित करने का मध्यप्रदेश सनाढय समाज पुरजौर विराध करता है। यदि प्रतिमा हटाने का निर्णय नही बदला तो समाज आंदोलन करेंगा।

समाज के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित जनों ने भोपाल महापौर अलोक शर्मा से मांग की है कि सनाढय रत्न एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की प्रतिमा जहां स्थापित है उसे रोटरी छोटी कर उसी स्थान पर व्यवस्थित किया जायें। 

मांग करने वालों में सर्वश्री रामबाबू शर्मा, मोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, शम्भू दयाल शर्मा, ईशदयाल शर्मा, सोमदयाल शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, संजय मुदगल, दिनेष उपाध्यय, विनोद गोस्वामी, मोहनबाबू शर्मा, वैभव मुखरैया,सुनील उपाध्यय, भरत शर्मा, प्रमोद शर्मा, सुधीर पाराषर,पुष्पेन्द्र दीक्षित, रामसेवक राजोरिया, पवन पाठक, देवेन्द्र पटसारिया, विष्व बन्धु शर्मा, अनूप शर्मा,अमित शर्मा, अंकिता शर्मा, षिवानी उपाध्यय प्रतिभा शर्मा आदि प्रमुख है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!