कैलाश विश्वकर्मा। संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा में विज्ञापन जारी होता है तो समस्त पदों की विषयवार संख्या, आरक्षणवार संख्या जारी होना चाहिए, संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा में विगत वर्षों में विषयवार पद संख्या नहीं होती। जैसा की मध्यप्रदेश शासन शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया जाना है।
जिसमें विषयवार आरक्षणवार पदों की संख्या दर्शाई जाये जिससे अभ्यर्थियों को शंका न रहे कि हम जिस पोस्ट के लिए आवेदन दे रहे हैं उस पद के लिए रिक्त पद है भी या नहीं और इस पशोपेश में परीक्षा की तैयारी भी मन लगाकर नहीं कर पाते और अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अधिक अंक लाकर राज्य के अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखा देते हैं।
मुख्यमंत्री महोदय से विनम्र अनुरोध है कि अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को मौका न दिया जाए और राज्य के अभ्यर्थियों को संविदा शिक्षक बनने का मौका दिया जाए विज्ञापन जारी किया जाए जिसमें संपूर्ण पदों को विषय वार आरक्षण वार दर्शाया जाए।
कैलाश विश्वकर्मा
अभ्यर्थी