
कमिश्नर श्री गुलशन बामरा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर डिण्डोरी जिले के मेंहदवानी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जे.पी. मिश्रा को निलंबित कर दिया है।
अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री राधेश्याम जुलानिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की थी। समीक्षा के दौरान मेंहदवानी जनपद की प्रगति निराशाजनक पायी गयी थी। श्री जुलानिया ने सीईओ जनपद को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये थे। निर्देश के पालन में यह कार्रवाई की गयी है।