मायावती पर तंज कसा तो मोदी मुस्कुरा दिए

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर लोकसभा में बीजेपी ने जमकर चुटकी ली। बीजेपी सांसद ने जब मायावती पर तंज कसा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुस्कुराए। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए भाजपा के वीरेन्द्र सिंह ने सपा और कांग्रेस के साथ ही बहुजन समाज पार्टी पर भी करारा व्यंग्य किया।

चल दरिया में डूब जाएं
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ है। अखिलेश और राहुल साथ-साथ रोड शो कर रहे हैं और हाथ पकड़े दिखाई देते हैं। इसी पर तंज कसते हुए भाजपा के एक वरिष्ठ सदस्य ने आज कहा कि दोनों पर यह गाना एकदम सही फिट होता है कि ‘हम तुम किसी को नजर नहीं आएं, चल दरिया में डूब जाएं।’

मुझे लगा शूटिंग हो रही है
उन्होंने कहा कि वह पिछले दिनों लखनऊ में थे तो वहां दो युवकों को उन्होंने हाथ हिला हिला कर लोगों का अभिवादन करते देखा। उन्होंने कहा कि मैंने कभी कोई फिल्म नहीं देखी थी तो मुझे लगा कि यह किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है। 

बाप के दुश्मन से बदला नहीं लेने वाला पुत्र धिक्कार के योग्य
उन्होंने अखिलेश को यहीं नहीं छोड़ा बल्कि ‘आल्हा उदल’ का उदाहरण देते हुए कहा, ‘‘कहा गया है कि बाप के दुश्मन से बदला नहीं लेने वाला पुत्र धिक्कार के योग्य है लेकिन उत्तर प्रदेश में तो एक पुत्र ने बाप के दुश्मनों के साथ ही हाथ मिला लिया है। ’’ 

मायावती पर तंज, मोदी मुस्कुराए 
वीरेन्द्र सिंह ने बसपा पर भी व्यंग्य कसते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद लखनऊ में लगने वाला हाथी का मेला अब उजड़ गया है जिसमें टिकटों की बोली लगती थी। उनके इस चुटीले अंदाज पर सदन में ठहाके गूंजे और सदन में बैठे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मुस्कुराते देखे गए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!