
इससे पहले उन्होंने 'आलू की फैक्ट्री' वाला बयान दिया था, जो आज भी बेंचमार्क बना हुआ है। इस बार उन्होंने मणिपुर से कोकोनट जूस विदेश भेजे जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि लंदन में कोई कोकोनट जूस पीए और उस पर लिखा हो मेड इन मणिपुर। बता दें कि मणिपुर में केले, पाइनेपल और साइट्रस फल होते हैं। वहां नारियल नहीं होते।
उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने संकेतों में चुटकी ली है। उन्होंने लिखा: कोकोनट जूस ?
ट्विटर पर एक व्यक्ति ने लिखा है कि क्या राहुल गांधी को पता है कि मणिपुर में कोकोनट की खेती होती है या नहीं। क्या वो मणिपुर में कोकोनट का एक भी पेड़ दिखा सकते हैं। है तो एक तस्वीर पोस्ट कर दें।
एक अन्य आदमी ने टिप्पणी की है कि मेड इन मणिपुर नहीं, बल्कि प्रोडक्ट ऑफ मणिपुर का लेबल होना चाहिए। इतनी जानकारी तो राहुल गांधी को होगी ही।
रजनी सहगल लिखते हैं कि खाने-पीने की चीजों के लिए प्रोडक्ट ऑफ मणिपुर लिखा जाता है।