
टीकमगढ़ जिले के दौरे पर आईं मध्यप्रदेश शासन की महिला बाल विकास राज्यमंत्री ललिता यादव ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा की प्रदेश की हजारों आंगनबाड़ी कर्मचारियों का वेतन जल्द बढ़ेगा।
मंत्री ने कहा कि इस पर सरकार प्रयास कर रही है, क्योंकि देखा गया की यह बेचारी मात्र 5,000 रुपये में काम कर रही हैं। इतनी महंगाई में इनको अपने विभाग के अलावा अन्य विभागों का कार्य भी करना पड़ता है और इनकी सुनने वाला कोई नहीं है।