मोदी से शिकायत करने वाली महिला अफसर को नौकरी से निकाला

भोपाल। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी की महिला अफसर द्वारा पीएमओ को पत्र लिखना भारी पड़ गया। उसे कंपनी ने टरमिनेट कर दिया है। ये गुहार पीड़िता ने राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू के सामने लगाई। 

महिला ने बताया कि कंपनी के अधिकारी फर्जीवाड़ा कर उससे गलत काम करवाना चाहते थे। उसने मना किया तो उसका ट्रांसफर इंदौर और फिर सीहोर कर दिया गया। इसके बाद जब इसकी शिकायत महिला ने पीएमओ को की तो उसे टरमिनेट कर दिया। आयोग की सदस्य ने इस मामले में दूसरे पक्ष को बुलाया है। आयोग की सुनवाई में कई पुलिस अधिकारी मौजूद हैं।

IAS DP AHUJA को पेश होने के आदेश
आईएएस डीपी अहूजा को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने डॉ.रूमा भट्टाचार्य की शिकायत पर नोटिस जारी कर उन्हें तलब किया था लेकिन टीटी नगर थाने के आरक्षक ने नोटिस पीए को दे दिया था। यह सुनते ही आयोग की सदस्य सुषमा साहू आरक्षक पर भड़क गर्इं और जमकर फटकार लगाई। साथ ही आईएएस को बेंच के सामने पेश होने के आदेश दिए। इधर, साहू ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लता वानखेड़े को कल दोपहर सुनवाई के दौरान फटकार लगा दी थी। इससे नाराज अध्यक्ष आज सुनवाई में नहीं पहुंची।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });