भोपाल। भाजपा कार्यकर्ता ध्रुव सक्सेना का पाकिस्तान की खुफिया ऐजेंसी आईएसआई से कनेक्शन उजागर होने के बाद जो फजीहत भाजपा की हुई, उससे अमित शाह भी नाराज हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान को इस संदर्भ में फटकार लगाई। गुस्साए नंदकुमार सिंह अपने कार्यकर्ताओं पर बरस पड़े।
रविवार को भाजपा की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी नेताओं को अपने से जुड़ने वाले कार्यकर्ताओं के बैकग्राउंड की जानकारी होना चाहिए। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि साफ और स्वच्छ छवि के लोग ही पार्टी से जुड़ें।
अमित शाह की डांट सुनना पड़ती है
प्रदेश अध्यक्ष चौहान ने इस मामले पर सोशल मीडिया में पार्टी पर लग रहे आरोपों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी सोशल मीडिया पर इन आरोपों का जवाब नहीं दे पाई। सोशल मीडिया पर हमारा परफॉरमेंस बेहतर नहीं होने के कारण मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की डांट सुननी पड़ती है।