![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi7yAcvTh9MayYsOi9Aq8MmAq7s4p5CPPD7uepxJFbyRDqzsK8ccwEatlDgvA4iJ_I0O-5fELQ2uLrDIWUoK5CdVBHGCutRMR2aZfvaQjWVAqJaurD9yWXut_8EzoACG1VLdNffQsUdFoB4/s1600/55.png)
घटना यहां दिल्ली रोड पर डेंटल कॉलेज के पास की है। जयपुर-दिल्ली रोड पर आमेर के पास है यह डेंटल कॉलेज। यहीं किसी ने इस युवती की हत्या कर शव फेंक दिया है। कॉलेज के पास फेंकी गई इस बॉडी को आधा जला दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि मर्डर कर संभवत: इसकी पहचान छिपाने के लिए इसका चेहरा व आधी बॉडी जला दी गई है। आमेर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। एफएसएल टीम को भी बुलवा लिया गया है।