प्रेमिका की लाश दफन कर जो चबूतरा बनाया, उसी पर कॉलगर्ल्स से सैक्स

रिजवान खान/भोपाल। साकेत नगर में वीभत्स हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। हत्या के आरोपी ने प्रेमिका की लाश को दफन करके जो चबूतरा बनाया था, उसी चबूतरे पर बैठकर देर रात तक शराब पीता था और कॉल गर्ल्स को बुलाकर सेक्स करता था। ये खुलासा भोपाल और कोलकाता पुलिस की पूछताछ में हुआ है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपने अरेरा कॉलोनी स्थित बंगले में भी कॉल गर्ल के साथ सेक्स करता था, लेकिन उसे सबसे ज्यादा मजा मार्बल के चबूतरे पर सेक्स करने में आता था। 

सुबह साढे छह बजे कोलकता और भोपाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। सेक्स का मजा लेने के लिए आरोपी युवक ने चबूतरे के लिए ऊपर महंगा मार्बल लगावाया था। पुलिस उसके मोबाइल की कॉल डिटेल और व्हाट्सएप मैसेज को खंगाल रही है। पुलिस ने उसके और युवती के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है।

दिसंबर में ही कर दी थी हत्या
27 दिसंबर की रात आरोपी युवक और उसकी प्रेमिका के बीच विवाद हुआ था। तेश में आकर उसने प्रेमिका का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों को आकांक्षा के चैटिंग से इस बात का शक हो गया था कि वह विदेश में नहीं बल्कि भोपाल में है। भाई और अन्य परिजन जब इस बात की खोजबीन में जुटे तो इस बात की पुष्टि हो गई। तद्पश्चात पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया।

सेक्स के पहले परफ्यूम छिड़कता था
पीएम में युवती की पहचान मुश्किल हो रही है इसलिए पुलिस उसके पीएम के साथ डीएनए टेस्ट भी कराएगी, जिससे पूरे मामले का खुलासा होगा। आरोपी कॉल गर्ल्स के साथ सेक्स करने से पहले चबूतरे के आसपास परफ्यूम छिड़कता था।

रिमांड पर लेकर कोलकता जाएगी पुलिस
पुलिस आज दोपहर बाद आरोपी को भोपाल कोर्ट में पेश करेगी। जहां से कोलकता से आई पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ लेकर जाएगी। चूंकि अपहरण और गुमशुदगी का केस कोलकता में दर्ज है, इसलिए अब आगे की जांच भोपाल के साथ कोलकता पुलिस ही करेगी।

मां-बाप से क्यों झूठ बोला आकांक्षा ने, होगी जांच
एसपी ने बताया कि आकांक्षा अपने परिजनों से विदेश का बोलकर भोपाल में क्यों रह रही थी, इसकी भी जांच होगी कि क्या मृतका का किसी अन्य युवक से अफेयर चल रहा था। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि आकांक्षा के साथ मारपीट को लेकर युवक की वीआईपी रोड पर कुछ लोगों ने पिटाई भी कर दी थी। इन सभी तथ्यों की जांच भोपाल पुलिस करेगी।

करोड़ों की संपत्ति का मालिक है अय्याश आरोपी
आरोपी युवक का एक मकान साकेत नगर में, दूसरा अरेरा कॉलोनी में है। इसके अलावा मंडीदीप, रायसेन और सीहोर भी संपत्ति है। इसके अलावा उसकी मां अमेरिका से पैसा भी भेजती थी। यह बात आरोपी युवक ने पुलिस को खुद बताई है। करीब 15 दिन पहले उसकी गाड़ी का वीआईपी रोड पर एक्सीडेंट हो गया था, वह गाड़ी अभी मैकेनिक के पास पड़ी हुई है।

कॉलगर्ल से सेक्स से पहले फोटो मंगाता था
युवती और युवक की दोस्ती 2007 में हुई थी। वह खुद को यूपीएससी का अफसर बताता था। उसके झांसे में आकर ही युवती कोलकता से भागकर भोपाल उसके साथ रहने के लिए आ गई थी। साथ ही वह खुद को दिल्ली आईआईटी का छात्र बताता था। उसके हाईप्रोफाइल लाइफ स्टाइल को देखकर युवती ने उससे शादी करने का फैसला लिया था। यौन मानसिकता से पीड़ित आरोपी अपनी प्रेमिका के मर्डर के बाद यौन तृप्ति के लिए कॉलगर्ल को बुलाता था। पहले वह दलालों के माध्यम से वॉटसएप पर फोटो मंगाता था, जिसकी जांच भी पुलिस कर रही है।

आकांक्षा का भाई बदहवास
आकांक्षा का भाई  आयुष बदहवास अवस्था में भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचा है। उसने बताया कि शव को कोलकाता ले जाएंगे।

बाथरूम टब की आड़ में मार्बल खरीदा
आरोपी ने पड़ोस में बिल्डिंग मटेरियल बेचने वाले व्यक्ति से सीमेंट और रेत और मार्बल खरीदा था। आरोपी युवक ने कहा था कि उसकी नई-नई शादी हुई है। इसलिए वह नहाने के लिए बाथरूम में टब बनवा रहा है। बाद में उसने एक मिस्त्री से चबूतरे पर मार्बल भी लगवाया, जिससे वह उस पर आसानी से बैठ सके।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });