ग्वालियर। 20 साल से अपने पति को छोड़कर अपने भाई के साथ रह रही एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके भाई ने उसके साथ रेप करने की कोशिश की एवं इस दौरान उसके साथ अश्लील वार्तालाप एवं हरकतें कीं। पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है लेकिन भाई का कहना है कि उसकी बहन झूठा आरोप लगा रही है।
ग्वालियर के लोचन नगर निवासी पीड़ित महिला मुरार थाने पहुंची और बताया कि उसके भाई ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया गया।
भाई ने आरोप लगाया है कि 22 साल पहले बहन की शादी की थी। पति से न बनने के कारण वह 2 साल बाद आकर हमारे घर में रहने लगी। उसके बच्चों व उसको मैंने सहारा दिया। यदि छेड़छाड़ करनी होती तो तब क्यों नहीं करता। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।