
अध्यापकों का कहना है कि 13 फरवरी से 15 फरवरी तक शाम 04 बजे से 06 बजे तक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठेंगें। इतने पर भी यदि पाठासिहोरा के बाबू को नहीं हटाया जाता और उत्कृष्ट विद्यालय मंडला में संलग्न संकुल के अन्य बाबू को वापस पाठासिहोरा में पदस्थ नहीं किया जाता तो दिनांक 16.02.2017 से पूरे दिन का अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा।
धरने पर बैठने वाले अध्यापकों का कहना है कि अध्यापकों ने छात्र हित में शाम को धरने पर बैठने का निर्णय लिया है। अब आगे छात्र हित का ध्यान प्रशासन को देना चाहिए और तत्काल बाबु को हटाया जाना चाहिए। राज्य अध्यापक संघ के अध्यक्ष संजीव सोनी, अमर सिंह चंदेला, ब्रजगोविंद परस्ते, नंदकिशोर कटारे, आशीष तिवारी, हरिओम सिरोठिया, उमा तिवारी, सुरेश श्रीवास्तव, ईवनीश खान, नफीस खान, मोहिस खान, ब्रजेश तिवारी, अहमद खान, सुधीर सोनी, पतिराम डिबरिया, विनीत नामदेव, वंदना सिंह, सरस्वती झारिया, रश्मि मरावी, राधा उइके, कल्पना सिंह, गुडिया राजपूत धरने में शामिल हुए।