बेंगलुरु। वो तड़प रहा था, चीख रहा था, मदद मांग रहा था। चारों तरफ भीड़ लगी थी। लोग खड़े थे लेकिन मदद नहीं कर रहे थे। तड़प तड़पकर मरते हुए युवक का वीडियो बना रहे थे। तकनीक का इतना घिनौना दृश्य आज से पहले शायद ही कभी दिखाई दिया हो।
दरअसल बैंगलुरु के कोप्पल इलाके में हुए एक सड़क हादसे में १8 वर्ष का अनवर अली घायल हो गया। वो सड़क पर तड़पता रहा और वहां मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों को उस शख्स की चीख सुनाई नहीं दी। मौत के मुहाने पर खड़े अनवर अली की लोग अलग-अलग एंगल से वीडियो लेने में व्यस्त रहे। मदद न मिलने की वजह से अनवर की सांसों से उसकी साथ छोड़ दी और वो इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा हो गया।
पुलिस के मुताबिक अनवर साइकिल से अपने दफ्तर जा रहा था। लेकिन कर्नाटक राज्य परिवहन निगम की बस से उसे टक्कर मार दी और अनवर बुरी तरह से घायल हो गया। अनवर के भाई रियाज ने बताया कि वो सड़क पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था, लेकिन लोग उसे मदद पहुंचाने की जगह तस्वीरें बनाने में व्यस्त रहे। घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स का कहना है कि पीड़ित शख्स के शरीर से बड़ी मात्रा में खून बह रहा था, लोगों को ये समझ में नहीं आ रहा था कि किस तरह से उसकी मदद की जाए।
इलाके के लोगों का कहना है कि जिस जगह पर हादसा हुआ वहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार जानकारी दी गई लेकिन आज तक किसी तरह की कार्यवाही नहीं हुई। गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार ने नियम बना रखा है कि अगर कोई शख्स सड़क हादसे में घायल किसी पीड़ित की मदद करता है तो उसे परेशान नहीं किया जाएगा।