आम आदमी पार्टी की मान्यता खत्म करने आयकर विभाग की सिफारिश

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने गुरुवार को चुनाव आयोग से कहा कि वह आम आदमी पार्टी (आप) का राजनीतिक पार्टी का दर्जा रद्द कर दे। विभाग के अनुसार, आप ने'झूठे और मनगढ़ंत' ऑडिट रिपोर्ट के जरिये 27 करोड़ रुपए की राशि दिखाई थी। पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव के दो दिनों पहले ही आयकर विभाग ने यह रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी है। दोनों ही राज्यों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप सत्ता पर कब्जा करने करने के लिए गंभीर कोशिश कर रही है। आप ने दिल्ली में जबरदस्त बहुमत के साथ 2015 विधानसभा चुनाव जीता था।

छह पेज की रिपोर्ट में आयकर विभाग ने कहा कि साल 2013-14 और 2014-15 में दायर की गई ऑडिट रिपोर्ट 'झूठी और मनगढंत' थी। इसलिए एक ट्रस्ट और एक पार्टी के रूप में आप के पंजीकरण पर दोबारा गौर किया जा सकता है और उसे रद्द किया जा सकता है।

वहीं, आम आदमी पार्टी ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया। आप ने कहा कि पंजाब और गोवा में मतदान से पहले सिर्फ 48 घंटे पहले यह भाजपा की एक और गंदी चाल है। पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि वे भय से कांप रहे हैं क्योंकि पंजाब और गोवा में लोग आप के लिए खुलकर मतदान करने जा रहे हैं। दोनों राज्यों में भाजपा को करारी शिकस्त मिलने जा रही है। लोग आम आदमी पार्टी के चुनाव निशान झाडू पर बटन दबाकर उन्हें सबक सिखा देंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });