![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjG6uI-G-1qNLxrCwLmd8O1p0CSRRwb9j-vJlCkiA_egcmFWkEEoQXZWcGPRnrXRRLzgfmTvUxvCTdEq2rEy0wGiJzMugIBT-K0hElOoDul7oSKlmQTpXxeg34XJIMUsA0hyphenhyphenSOKyGhAvjRJ/s1600/55.png)
कानापुर स्थित चर्च के कैंपस में रहने वाले परिवार की महिला जब अलसुबह शौच के लिए गई, तभी वहां मौजूद पादरी ने महिला के साथ दुराचार किया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने के साथ ही एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पादरी मौके से फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
घटना के बाद परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए। दूर तक गांववालों ने पादरी का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। हालांकि रात होने के कारण परिजनों ने उसी समय थाने जाना उचित नहीं समझा।
रविवार दोपहर खकनार थाने में जाकर महिला ने अपनी आपबीती बताई। तो जांच के लिए अजाक थाने के डीएसपी केपी डेविड पहुंचे। जहां महिला की शिकायत पर आरोपी पादरी के विरुद्ध धारा 376/1 और 506 व एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।