पंजाब और गोवा में जीत नहीं पा रहे, इसलिए मान्यता के पीछे पड़ गए मोदी: केजरीवाल

नईदिल्ली। इनकम टैक्स विभाग द्वारा चुनाव आयोग को भेजी सिफारिश पर आम आदमी पार्टी (AAP) चीफ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में भाजपा बुरी तरह से हारने जा रही है। वो ना पंजाब में हमारा मुकाबला कर पा रहे हैं और ना गोवा में सामने टिकने के हालात में, इसलिए खिसियाकर हमारी मान्यता रद्द कराने का षडयंत्र रच रहे हैं। 

केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें तानाशाह करार दिया और आरोप लगाया कि वह आप का पंजीकरण रद्द करवाने की कोशिश कर रहे हैं। आयकर विभाग द्वारा चुनाव आयोग को आप का राजनीतिक पार्टी का दर्जा रद्द करने के लिए की गई सिफारिश के समय पर प्रश्न खड़ा करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मोदीजी की गंदी चाल। गोवा और पंजाब में बुरी तरह हारने जा रहे लोग चुनाव से महज 24 घंटे पहले जीतने वाली पार्टी का पंजीकरण रद्द करवाने की कोशिश करते हैं।"

गौरतलब है कि आप पंजाब में अपनी जीत की उम्मीद पाले हुए है जहां उसका कांग्रेस और अकाली-बीजेपी गठजोड़ के साथ त्रिकोणीय मुकाबला है। गोवा में आप को आशा है कि वह सत्तारूढ़ बीजेपी की संभावनाओं पर असर डाल सकती है।

क्या है पूरा मामला
इनकम टैक्स विभाग ने चुनाव आयोग को सौंपी रिपोर्ट में कहा कि साल 2013-14 और 2014-15 में मिले चंदे को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट में 'तथ्यात्मक अंतर' है। यह रिकॉर्ड विभिन्न दानदाताओं से मिले दान से मेल नहीं खाते। आयोग ने कहा है कि पार्टी के कोषाध्यक्ष ने टैक्स अधिकारियों के साथ अपने संवाद में इन रिकॉर्डों में कुछ भूलों के बारे में माना है। इनकम टैक्स के अधिकारी के अनुसार कि रिपोर्ट में सुझाया गया है कि उल्लंघन टैक्स कानूनों के प्रतिकूल है जो कि आयकर कानून 1961 के तहत राजनीतिक चंदों पर निर्देश देता है।

उन्होंने बताया कि इस आधार पर आप को आईटी ऐक्ट के तहत कर में मिली छूट वापस ली जा सकती है और साथ ही पार्टी का पंजीयन रद्द कराया जा सकता है, लेकिन यह फैसला लेने का अधिकार चुनाव आयोग के पास है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });