ये है नरेंद्र मोदी का फिटनेस सीक्रेट

Bhopal Samachar
जोधपुर। क्‍या कभी आपने सोचा है कि अखिर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र दिन के 18 घंटे तक बिना रुके कैसे काम कर पाते हैं। पिछले तीन सालों से देश की बागडोर संभाल रहे पीएम मोदी ने ना तो अबतक एक भी दिन की छुट्टी ली है और ना ही बीमार पड़े हैं।

भाजपा के स्‍टार प्रचारक होने के नाते पूरे साल कहीं ना कहीं चलने वाले चुनाव कार्यक्रमों-रैलियों में भी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पूरी ऊर्जा के साथ शिरकत और उसे संबोधित करते हैं। पीएम की सुबह भले ही दिल्‍ली में होती है, लेकिन उनका पूरा दिन देश भर के विभिन्‍न शहरों में रैलियों और कार्यक्रमों में शिरकत करते ही बीतता है। ऊपर से प्रधानमंत्री पद का महत्‍वपूर्ण दायित्‍व अलग से। पर, क्‍या आपने सोचा है कि आखिर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बिना थके ऐसा कैसे कर पाते हैं। इसका जवाब दिया है पीएम के योग गुरू एच. आर. नागेन्द्र ने।

कर्म योग के कारण पीएम हैं फिट 
जोधपुर में प्रधानंत्री नरेन्‍द्र मोदी के योग गुरू ने बताया कि प्रधानमंत्री 'कर्म योगी' है। ‘कर्म योग’ के कारण ही वे अपना काम पूर्ण क्षमता से कर पाते हैं। नागेन्‍द्र, जोधपुर एम्स में आयोजित नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी रोज सुबह योग करते हैं, विशेष रूप से कर्म योग का अभ्‍यास करते हैं, इसी कारण वह काम से जुड़े तनाव से मुक्त रहते हैं और अपने कार्य पर ध्यान दे पाते हैं।’’ 

90 के दशक में सिखाया था योग 
नागेन्द्र ने कहा कि उन्होंने 1990 के दशक में मोदी को योग सिखाया है और वह लगातार योग करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह नियमित योगाभ्‍यास का ही परिणाम है कि बतौर प्रधानमंत्री मोदी अपना काम प्रभावी तरीके से और बिना थके हुए कर पा रहे हैं।’’ 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!