लवमैरिज के बाद पत्नी को गड्ढे में दफन कर चबूतरा बना लिया

भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ पुलिस में डीएसपी रह चुकी इन्द्राणी दास के बेटे उदय ने पश्चिम बंगाल की एक लड़की से अमेरिका में कोर्ट मैरिज की और भोपाल आकर पति पत्नी के रूप में रहने लगे। इसके बाद इन दोनों में विवाद इस कदर गहरा गया की उदय ने न केवल पत्नी की हत्या कर दी बल्कि उसे घर में ही दफनाकर उसके ऊपर पक्का चबूतरा बना दिया उसने हत्या दो महीने पहले की थी।

आरोपी उदय के पड़ोसी का कहना है कि करीब चार माह पूर्व उदयदास के साथ एक लड़की भी रहती थी। दोनों के हाव-भाव देखकर ऐसा प्रतीत होता था कि उदयदास और लड़की लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। पड़ोसी ने एक अंदेशा लगाया कि उदयदास ने लड़की की हत्या कर उसे अपने घर में बने कांक्रीट के चबूतरे के नीचे दफना दिया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी उदय दास ने बताया की 2007 में दोस्ती आकांक्षा से हुई थी। जो बाद में प्यार में बदल गई। इसके बाद 2015 में उदय और आकांक्षा ने अमेरिका के न्यूयार्क शहर में कोर्ट मैरिज कर ली थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच झगड़ा होने लगा इसी से परेशान होकर उदय ने आकांक्षा की हत्या कर दी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });