
दरअसल, विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्षी दल संपत्ति के नुकसान विधेयक में संशोधन की मांग कर रहे थे। इसी दौरान सदन के सदस्यों ने माइक उछाले और बिल की कॉपियां तक फाड़ दी। हंगामे के बीच सदन में अफरातफरी का माहौल बना रहा। सदन में मौजूद विधायकों ने ममता सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल में तृणमूल और भाजपा के बीच भी हिंसक कार्रवाईयां हो रहीं हैं। नोटबंदी के दौरान ममता बनर्जी ने देश भर में मोदी के खिलाफ सभाएं की थी। तब से ही ममता बनर्जी सरकार भाजपा की विचारधारा वाले बुद्धिजीवियों के निशाने पर आ गईं हैं।