पश्चिम बंगाल: विधानसभा में हिंसक झड़प, नेता प्रतिपक्ष गंभीर घायल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल से इन दिनों हिंसा की खबरें लगातार आ रहीं हैं। कुछ इस तरह की हिंसक घटनाएं जो असामान्य कही जातीं हैं। आज विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विधायकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इसमें विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक अब्दुल मन्नान गंभीर रूप से घायल हो गए। अब्दुल मन्नान को इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्षी दल संपत्ति के नुकसान विधेयक में संशोधन की मांग कर रहे थे। इसी दौरान सदन के सदस्यों ने माइक उछाले और बिल की कॉपियां तक फाड़ दी। हंगामे के बीच सदन में अफरातफरी का माहौल बना रहा। सदन में मौजूद विधायकों ने ममता सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल में तृणमूल और भाजपा के बीच भी हिंसक कार्रवाईयां हो रहीं हैं। नोटबंदी के दौरान ममता बनर्जी ने देश भर में मोदी के खिलाफ सभाएं की थी। तब से ही ममता बनर्जी सरकार भाजपा की विचारधारा वाले बुद्धिजीवियों के निशाने पर आ गईं हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!