आमने-सामने भिड़ी बाइकें, आग का गोला बन जल उठीं, दो की मौत

Bhopal Samachar
रायसेन। रविवार को जिला मुख्यालय के समपीस्थ ग्राम टपरा पठारी सागर मार्ग पर शाम करीब 7.10 बजे 2 बाइकों की आमने सामने जोरदार भिड़त हो जाने के बाद दोनों बाइकों में आग लग गई और इस हादसों में 2 की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 2 अन्य घायलों की हालात भी नाजुक बनी हुई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम टपरा पठारी जिन्न बाबा के स्थान के पास दो बाइकों की जोरदार भिड़़ंत हो जाने से पांडूरन पुत्र अंगद उम्र करीब 30 वर्ष एवं सुनील की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में मुकेश लोधी पुत्र वृदावन लोधी उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम अमरावद जिला रायसेन एवं अशीष गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में एडीशनल एसपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि बाइकों में आग लगने की वजह से 2 घायलों की पहचान की पुष्टि नहीं हो पाई। मामले की जांच की जा रही है। 

1 घंटे तक सड़क पर तड़पते रहे घायल
दर्द से तड़प रहे मरीजों को समय पर एम्बुलेंस नहीं मिली और मरीज के परिजन 108 का इंतजार करते रहे वहीं अस्पताल की एम्बुलेंस भी शोपीस बनी रही और बाद में घटना स्थल से लौटकर अस्पताल आए एडीशनल एसपी राम स्नेही मिश्रा ने घायलों को देखा और नाजुक हालत होने के बाद भी त्वरित एम्बुलेंस मुहैया नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। फिर आनन फानन में अस्पताल का स्टाफ हरकत में आया और मरीजों को एम्बुलेंस नसीब हो पाई। वहीं मौके पर तैनात डॉ.मनोज सिंह एम्बुलेंस मुहैया कराने में टाला मटोली करते हुए नजर आए। 

पुलिस ने बचाई जान
ग्राम टपरा पठारी के पास हुए बाइकों हादसे में बाइकों को चोरों तरफ आग की लपटे उठ रही थी और कोई भी बाइकों के आसपास जाने से कतरा रहा था लेकिन घायलों की जान बचाने के लिए थाना कोतवाली पुलिस ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए जैसे तैसे घायलों को बहार निकाला और उपचार के लिए भेजा वहीं जैसे तैसे मौके पर आग पर काबू पाया जा सका। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!