![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgsVqFt_Jl6yHfIfENzSN0IZd_hFxT3pr-8zeEI4pyLTi3EEg0wBhkD1cUcxDnSMUe1Acr58GxFcUa74ukEkIpJx8AIRTZ9ENju-tNiJPisPY9DC4E8G4vIuD1tiFL2-8Q0EiVY-gk_ba3R/s1600/55.png)
दरअसल स्थानीय मंदिर में आमने-सामने की लड़ाई में निर्मल पर चाकुओं से हमला किया गया। कथित तौर पर इसका आरोप सीपीएम कार्यकर्ताओं पर लगा है। भाजपा की स्थानीय यूनिट का आरोप है कि सीपीआई (एम) कार्यकर्ताओं ने गुट ने निर्मल पर हमला किया। हमले के बाद निर्मल को अफरातफरी के बीच अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हमले में घायल एक और भाजपा कार्यकर्ता, मिथुन का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
त्रिशूर को केरल की सांस्कृतिक राजधानी भी कहा जाता है लेकिन ये शहर वामपंथ और दक्षिणपंथी विचारधाराओं के टकराव को देखते हुए राजनैतिक लिहाज से भी काफी संवेदनशील इलाका है।