मायावती ने बताया भाजपा का मतलब: भारतीय जुमला पार्टी

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में बसपा सुप्रीमो मायावती ने रैली में भापजा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के दौरान काला धन लाने और लोगों के खातों में 15 लाख रुपए डलवाने की बात कही थी। याद दिला दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, बसपा, सपा और कांग्रेस के कई अर्थ बता चुके हैं। इस बार चुनाव में यह भी एक रंग दिखाई दे रहा है। 

आज ढाई साल के बाद भी मोदी सरकार ने किसी के भी खाते में पैसे नहीं डलवाए हैं। वह इस बात को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी उठाकर लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं। अब तो भाजपा की क्षवि ऐसी हो गई है कि लोग उसे भारतीय जुमला पार्टी कहने लगे हैं।

मायावती ने कहा कि यदि मुस्लिम सपा को वोट देंगे, तो उनके मत बेकार हो जाएंगे और इससे अंततः भाजपा को ही फायदा होगा। मायावती यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनी, तो प्रदेश में दूध-घी की नदियां बहेंगी। छह साल यहां भाजपा की सरकार रही, तो कितनी नदियां बहीं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });