
आज ढाई साल के बाद भी मोदी सरकार ने किसी के भी खाते में पैसे नहीं डलवाए हैं। वह इस बात को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी उठाकर लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं। अब तो भाजपा की क्षवि ऐसी हो गई है कि लोग उसे भारतीय जुमला पार्टी कहने लगे हैं।
मायावती ने कहा कि यदि मुस्लिम सपा को वोट देंगे, तो उनके मत बेकार हो जाएंगे और इससे अंततः भाजपा को ही फायदा होगा। मायावती यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनी, तो प्रदेश में दूध-घी की नदियां बहेंगी। छह साल यहां भाजपा की सरकार रही, तो कितनी नदियां बहीं।