हमें पता है, तुम्हारे जैसी महिलाओं को यादव परिवार में कैसे एंट्री मिलती हैं: भाजपा प्रवक्ता

नोएडा। भाजपा नेताओं के बेलगाम बोल लगातार जारी हैं। यूपी चुनाव में भाजपा के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने लाइव टीवी प्रोग्राम के दौरान सपा की महिला नेत्री पंखुड़ी पाठक को चरित्रहीन बताया। उन्होंने बड़े ही मुंहफट तरीके से कहा कि 'पंखुड़ी पाठक तुम्हारे पंख ज्यादा फड़फड़ा रहे हैं चुप रहो, ज्यादा ना फडफ़ड़ाएं तुम्हारे पंख। हमें पता है कि तुम्हारे जैसी महिलाओं को यादव परिवार में कैसे एंट्री मिलती हैं और अगर मैंने अपना पूरा मुंह खोला तो तुम शर्मसार हो जाओगी।'

यह कार्यक्रम टेलीविजन न्यूज चैनल ईटीवी पर प्रसारित किया जा रहा था। भाजपा नेता की आपत्तिजनक टिप्पणी से व्यथित भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला के खिलाफ सपा प्रवक्ता पंखुरी पाठक ने नोएडा के कोतवाली सेक्टर-58 में तहरीर है। पुलिस ने जांच के लिए टीवी चैनल से परिचर्चा की सीडी मांगी है।

यह बोला भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने...
पंखुड़ी पाठक तुम्हारे पंख ज्यादा फड़फड़ा रहे हैं चुप रहो, ज्यादा ना फडफ़ड़ाएं तुम्हारे पंख। हमें पता है कि तुम्हारे जैसी महिलाओं को यादव परिवार में कैसे एंट्री मिलती हैं और अगर मैंने अपना पूरा मुंह खोला तो तुम शर्मसार हो जाओगी।

जानें पंखुड़ी पाठक के बारे में
दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई कर चुकी पंखुड़ी पाठक महज 24 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश की सत्तासीन समाजवादी पार्टी की चेहरा बन चुकी हैं। नॉन पॉलटिकल बैकग्राउंड से आने वाली पंखुडी पाठक के राजनीतिक करियर का आरंभ 6 साल पहले हुआ जब वह महज 18 साल की थीं। 2010 में हंसराज कॉलेज के चुनाव में ज्वाइंट सेक्रेटरी पद का चुनाव जीतने वाली पंखुड़ी लंबे समय से समाजवादी पार्टी की छात्र सभा से जुड़ी रही हैं। उन्होंने 2 से 3 साल तक पार्टी की तरफ से प्रत्याशि‍यों को छात्रसंघ का चुनाव भी लड़ाया। इसके बदले में पार्टी ने रिटर्न गिफ्ट देते हुए उन्हें 2013 में लोहि‍या वाहि‍नी का नेशनल सेक्रेटरी बना दिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });