भोपाल। वैलेंटाइन डे का विरोध करने निकले कथित संस्कृति रक्षकों ने भोपाल में जमकर उत्पात मचाया। शहर के सबसे बड़े कमर्शियल एरिया एमपी नगर में शिवसैनिकों ने एक रेस्टोरेंट पर हमला कर तोड़फोड़ मचा डाली। वो यहां हो रहे 'वैलेंटाइन डे स्पेशल' का विरोध कर रहे थे।
शिवसैनिकों ने राजधानी के कमर्शियल हब एमपी नगर में सबसे ज्यादा हंगामा मचाया। बाइक पर सवार शिवसैनिक जोन II में एक रेस्तरां के अंदर घुस गए। यहां वैलेंटाइन डे के मौके पर शाम को एक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। शिवसैनिकों ने रेस्तरां में घुसकर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद वहां तोड़फोड़ कर दी। इस वजह से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई।
प्रदर्शनकारी इसके बाद जोन I में गए, जहां उन्होंने कई रेस्तरां के बाहर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। चौंकाने वाली बात यह रही कि शिवसैनिक जत्थे में काफी देर तक सड़कों पर हंगामा करते रहे, लेकिन राजधानी की तेज रफ्तार पुलिस कहीं नहीं पहुंची।
वही, जबलपुर में वैलेंटाइन डे का विरोध कर रहे शिवसैनिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शिवसैनिक सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन करने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इसके पूर्व ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।