![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj-RJbIGFfTD3GJm1_avFSR_1WkEjkI2hAKyxchWfy_KP2tNDUZx-UDvhSYzuURpErzx7sUA8qutwerIAseqk2IpGDvMgZCgxSIdXenm9BilS6T_la1nhio12G5UtHzZcuxuNzpBEf1ftg/w800-h800/karmachari+samachar+%2528new%2529.png)
महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि असम की बीजेपी सरकार के वित्त मंत्री ने बजट प्रस्ताव में कहा है कि सरकारी कर्मचारी को अपने माता पिता का ध्यान रखना चाहिये। अगर वह ऐसा नही करता है तो सरकार कर्मचारी की सेलरी का एक हिस्सा काट कर उनके माता पिता को दे देगी।
महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने असम सरकार की पहल का स्वागत करते हुए मध्यप्रदेश की सरकार से मांग की है कि वह अपने बजट प्रस्ताव में इस मांग को सम्मिलित करें कि जो सरकारी कर्मचारी अपने माता पिता का ध्यान नही रखेंगे उन सरकार कर्मचारी की सेलरी का एक हिस्सा काट कर उनके माता पिता को दे दिया जायेगा।