मोदी पर डिंपल का वार: बिजली कब से हिंदू और मुस्लिम हो गई

गोंडा/यूपी। यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में कहा था, 'रमजान में बिजली आती है तो दिवाली पर भी आना चाहिए। यानी धर्म के आधार पर कहीं भेदभाव नहीं होना चाहिए।' अब मुलायम सिंह की बहू डिंपल यादव ने पलटवार किया है। गोंडा में एक रैली को संबोधित करते हुए डिंपल ने चुटकी ली, 'बिजली कब से हिंदू और मुस्लिम हो गई, पता नहीं नहीं चला।'

बकौल डिंपल, समाजवादी पार्टी की सरकार सिर्फ विकास की भाषा जानती है। प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के काम हुए हैं और यही कारण है कि जनता एक बार फिर सेवा का मौका देने जा रही है।

वहीं भाजपा की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी के एक बयान को डिंपल ने डायलॉगबाजी करार दिया। दरअसल, 20 फरवरी को डिंपल यादव इलाहाबाद में सपा की रैली को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान कुछ सपा कार्यकर्ता जोश में चिल्ला रहे थे। इस पर डिम्पल ने कहा, शांत हो जाइये। आप चिल्लाते हो तो मुझे डर लगता है।

इस पर स्मृति ईरानी ने कहा, जब मुख्यमंत्री की पत्नी ही डर रही हैं तो बाकी महिलाओं की सुरक्षा कैसे होगी? बकौल स्मृति, डिम्पल का यह बयान दिखाता है कि प्रदेश में गुंडाराज है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!