
कोर्ट ने मामले की सुनवाई करने के बाद अपने फैसले में कहा कि रविवार को होने वाली परीक्षा की तिथि आगे नहीं बढ़ाई जा सकती।
तय कार्यक्रम के तहत रविवार को बिहार के 35 जिलों के 390 परीक्षा केंद्रों पर 12 बजे से 2 बजे दिन तक दो घंटे की परीक्षा होगी. बिहार प्रशासनिक और बिहार पुलिस सेवा सहित 642 पदों पर बहाली के लिए परीक्षा ली जा रही है। 642 पदों में 325 पद अनारक्षित हैं. सबसे अधिक बिहार प्रशासनिक सेवा के 244 हैं।