भोपाल। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के उपभोक्ता अब साधारण मोबाइल से भी एटीएम की तरह लेनदेन कर सकेंगे। इसके लिए प्रदेश में 23 हजार 600 रिटेलर अधिकृत किए गए हैं। इनमें 1600 भोपाल में हैं। भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) के साथ बीएसएनएल ने 'मोबीकैश एप' का एलान किया है।
बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक डॉ जीसी पांडे एवं एसबीआई के सीजीएम केटी अजीत ने संयुक्त प्रेसवार्ता में इस एप की खूबियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि सरकार की कैशलेस योजना के तहत यह एप बीएसएनएल के उपभोक्ता अपने बेसिक मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद वह एसबीआई के खाते का डिटेल देकर लेनदेन कर सकेंगे। पांच हजार रुपए रोज अथवा महीने में 20 हजार रुपए की खरीदी भी हो सकेगी। पाण्डे ने बताया कि बीएसएनएल एवं एसबीआई की विश्वसनीयता उनके साथ है। इसमें धोखाधड़ी जैसी संभावना नहीं हैं, गलती से दूसरे एकाउंट में गया पैसा भी वापस मिल जाएगा।
सीजीएम केटी अजीत ने बताया कि यह एक ऐसा मोबाइल वॉलेट है जो उन क्षेत्रों में भी काम करेगा जहां बैंक नहीं हैं। इसका उपयोग बिना इंटरनेट कनेक्शन वाले साधारण फोन से एसएमएस के जरिए कर सकेंगे। बिजली के बिल, ट्रेन, बस, टैक्सी एवं रेस्टोरेंट का भुगतान भी कर सकते हैं। शुल्क के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि पंजीयन के 20 रुपए एवं लेनदेन पर 3 प्रतिशत अथवा अधिकतम 120 रुपए चार्ज लगेगा।
GOOGLE PLAY STORE से डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें