
बीएसएनएल ने लोकल वाइस कॉल को सस्ता करने के लिए कई एसटीवी लांच किया है। एसटीवी 16 में एक पैसे में प्रति दो सेकेंड कॉल रेट होगा। इसकी वैधता 15 दिनों की होगी। एसटीवी 44 में एक पैसे में प्रति दो सेकेंड का रेट के साथ 10 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा, जिसकी वैधता 30 दिन होगी।
एसटीवी 69, एसटीवी 122 एवं एसटीवी में रेट समान होगा। इन तीनों में क्रमश: 20 रुपये, 40 रुपये एवं 120 रुपये का अतिरिक्त टॉक टाइम मिलेगा। पहले एक प्लान में 60 दिन एवं अन्य दो दिनों में 90-90 दिनों की होगी।