
इस मामले में आयोग के सचिव परमेश्वर राम औऱ डॉटा एंट्री ऑपरेटर की गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले सोमवार को आंदोलनकारी छात्रों ने सचिव को घेरकर जूतों से पीटा था। साथ ही कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, जांच के लिए गठित एसआईटी लगातार इस मामले में लगातार छापेमारी कर रही है।
अभी तक जो सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं, उससे यह तय हो गया है कि सचिव की भूमिका पेपर आउट करने में हैं। वहीं, परमेश्वर राम के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। साथ ही पुलिस अब रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।