भोपाल। राष्ट्रीय महिला आयोग में एक शिकायत संज्ञान में ली गई है। इस शिकायत में बताया गया है कि भोपाल के बीएसएसएस कॉलेज से लड़कियों की सप्लाई की जाती है। महिला आयोग ने पुलिस को निर्देशित किया है कि 7 दिवस के भीतर मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन को पूछताछ के लिए तलब किया है। कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जाएंगे।
गौरतलब है कि पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार दोपहर राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू की जनसुनवाई में एक पत्र सामने आया था। जिसमें लिखा था कि बीएसएसएस कॉलेज से लड़कियों को सप्लाई किया जा रहा है। इस पर आयोग की सदस्य ने टीआई ललित डांगुर को फटकार लगाते हुए जांच करने के आदेश दिए थे।
वहीं बागसेवनिया टीआई ललित डांगुर बीएसएसएस कॉलेज के नाम से आए लेटर को फर्जी मान रहे हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू ने एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।
BHOPAL | NATIONAL WOMEN'S COMMISSION | COMPLAINT | PROSTITUTION | COLLEGE GIRLS | SUSHMA SAHU | MEMBER