रायपुर। छत्तीसगढ़ लोकसेवा अायोग (पीएससी) ने आखिरकार ASSISTANT PROFESSOR EXAM को अंग्रेजी के परचे की गलती की वजह से रद्द कर दिया है। आयोग ने जांच के बाद माना कि इस परचे में पूछे गए 100 में से करीब 48 प्रश्न या तो गलत हैं या फिर सिलेबस से बाहर के हैं।
पीएससी ने माना कि MODEL ANSWER जारी करने के बाद से ही यह अनुमान लग गया था कि प्रश्नों में गलती है। अब विशेषज्ञों की टीम ने भी इस पर मुहर लगा दी है। इसीलिए यह परीक्षा रद्द करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर के 85 पदों के लिए अब नए सिरे से परीक्षा होगी। पिछली परीक्षा में 181 उम्मीदवार शामिल हुए थे।
कोई रास्ता नहीं निकला
जिस परचे की वजह से परीक्षा रद्द की गई, उसमें 100 सवाल थे। यह परचा प्रदेश और बाहर के सीनियर प्रोफेसरों और विशेषज्ञों ने सेट किया। मई में हुई इस परीक्षा के बाद मॉडल आंसर जारी हुए। इसमें आपत्ति की प्रक्रिया शुरू हुई और कई उम्मीदवारों ने प्रश्नों पर सवाल उठा दिए। अब जाकर आयोग ने माना कि 100 में से 48 सवाल ही गलत थे। इसके बाद आयोग ने तय किया कि उम्मीदवारों में सौ के बजाय 52 प्रश्नों के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। लेकिन इसे लेकर भी सवाल उठाए जाने लगे। आयोग ने परीक्षा रद्द करने का निर्णय इसीलिए लिया कि ऐसा करने से आगे कोई परेशानी न आ जाए।
दो साल से प्रक्रिया जारी
सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों के खाली पद भरने के लिए पीएससी ने 2014 में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की थी। सबको मिलाकर 27 विषयों में 966 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती किए जाने हैं। यह प्रक्रिया दो साल बाद भी पूरी नहीं हुई है। इससे पहले, आवेदन के लिए मांगी गई पात्रता को लेकर शुरू हुआ विवाद महीनों चला। जैसे-तैसे 20 व 21 मई को ऑनलाइन परीक्षा हुई। इसमें एक पेपर छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान और दूसरा सब्जेक्ट से संबंधित था।
अंग्रेजी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भी इन्हीं दोनों तारीखों में परीक्षा हुई। इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे गए। जिसमें प्रश्न संख्या 1 से लेकर 50 तक छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से संबंधित था और इसका दूसरा पार्ट यानी प्रश्न संख्या 51 से लेकर 150 तक विषय से संबंधित था। मॉडल आंसर की दावा आपत्ति के बाद सामान्य ज्ञान के पर्चे में सिर्फ एक प्रश्न विलोपित किया गया। जबकि सब्जेक्ट आधारित पूछे गए सौ सवालों में से 47 को रद्द कर दिया गया। अब, परीक्षा ही रद्द की जा चुकी है।
सिस्टम बदलने की नौबत
प्रश्नाें को विलोपित करने के बाद आयोग तकनीकी तौर पर फंस गया था। वर्तमान स्थिति के अनुसार आयोग को मूल्यांकन के सिस्टम में बदलाव करना पड़ने की स्थिति बन रही थी। इंग्लिश में पूछे गए सौ सवाल दो सौ अंकों के थे, यानी हर सवाल 2 नंबरों का। लेकिन 47 प्रश्न रद्द कर दिए गए। मूल्यांकन 53 अंकों पर होगा। 53 सवालों को 2 सौ नंबरों से विभाजित किया जाए तो प्रत्येक सवाल के सही जवाब पर अब उम्मीदवार को 2 के बजाय 3.77 नंबर दिए जाने से फिर से आयोग सवालों के घेरे में आ जाता।
33 फीसदी अंक जरूरी
इंटरव्यू में क्वालिफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में 33 फीसदी अंक लाने होंगे। रिजर्व कैटेगरी के लिए यह 23 फीसदी है। उम्मीदवारों का कहना है कि 47 प्रश्नों के रद्द होने के बाद उनका कटअॉफ तक पहुंचना भी मुश्किल है। छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान और विषय को मिलाकर मूल्यांकन हुआ भी तो माइनस मार्किंग से परेशानी होगी।
फैसला आयोग का
पीएससी परीक्षा नियंत्रक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि एपी परीक्षा के बाद जारी मॉडल आंसर और दावे-अापत्तियों के बाद उन प्रश्नों को विलोपित किया गया है, जिनकी अनुशंसा एक्सपर्ट कमेटी ने की थी। इंग्लिश के 48 प्रश्न हटाए गए हैं। बचे प्रश्नों के आधार पर मूल्यांकन संभव नहीं है। इसलिए अायोग ने परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है।