वाराणसी। पार्टियों के सपोर्टर भी अजब-गजब अंदाज में नजर आ रहे हैं। यहां समाजवादी पार्टी का एक सपोर्टर बॉडी पर अखिलेश यादव और डिंपल यादव के टैटू के साथ नजर आया। आयर निवासी विनोद जायसवाल पिछले 25 सालों से सपाई हैं। उन्होंने बताया कि वे अखिलेश और डिंपल के दीवाने हैं।
विनोद पेश से ऑटो रिक्शा के मालिक हैं। विनोद ने पीठ पर मुलायम सिंह, अखिलेश और डिंपल यादव का चेहरा गुदवाया है। इसके अलावा उनकी पीठ और हाथ पर अन्य टैटू भी हैं। उनकी दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डिंपल का चेहरा पीठ पर गुदवाने के लिए उन्होंने 9.5 घंटे तक दर्द सहा।
हालांकि, उन्होंने लगातार टैटू नहीं बनवाया। टैटू पूरा होने में 2 दिन लगे। सिर्फ इस दीवानगी के लिए विनोद ने 10 हजार रुपए खर्च किए। बता दें कि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सांसद हैं एवं हर कदम अखिलेश यादव के साथ ही रहतीं हैं। परिवार के बीच मर्यादाओं में रहने वाली यादव परिवार की यह बहू जब विरोधियों पर हमलावर होती है तो लोग एकटक डिंपल को सुनते ही रहते हैं। इन दिनों अखिलेश के लिए ताबड़तोड़ सभाएं कर रहीं हैं।