आरक्षण के विरोध में CM का घर जलाया, सेना तैनात

मनोज्ञा लोइवाल/इंद्रजीत कुंडू/कोहिमा। आरक्षण के खिलाफ सीएम निवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने पहले तो लाठियां बरसाईं, फिर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में 2 युवकों की मौत हो गई, दर्जनों लोग घायल हुए। गुस्साई भीड़ ने सीएम निवास समेत कई सरकारी दफ्तर जला दिए। हालात पर काबू पाने के लिए सेना की 5 टुकड़ियों को तैनात किया गया है। चुनाव स्थगित कर दिए गए। इस हमले के वक्त मुख्यमंत्री राजधानी कोहिमा स्थित अपने सरकारी आवास में थे और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। व

नगालैंड के डीजीपी ने शुक्रवार को बताया कि दीमापुर में हालात अब काबू में हैं। उन्होंने साथ ही बताया कि कोहिमा में हिंसा की कुछ घटनाएं हुई हैं, लेकिन हालात वहां भी काबू कर लिए गए हैं। यह हिंसा उस वक्त भड़की जब विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प में दो युवकों की मौत हो गई। इससे गुस्साई भीड़ ने कोहिमा स्थित मुख्यमंत्री आवास को घेर लिया है और कई सरकारी भवनों में आग लगा दी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय और आबकारी विभाग के कार्यालय को भी हिंसक भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। ये लोग जनजातीय समूहों के विरोध के बावजूद चुनाव के लिए आगे बढ़ने को लेकर मुख्यमंत्री टीआर जेलिआंग और उनकी पूरी कैबिनेट का इस्तीफा मांग रहे थे।

इससे पहले दिन में नगालैंड ट्राइब्स एक्शन कमेटी ने जेलिआंग और उनकी कैबिनेट को शाम चार बजे तक इस्तीफा देने, दीमापुर पुलिस आयुक्त को हटाने और चुनाव को अवैध एवं अमान्य घोषित करने का अल्टीमेटम दिया था। एनटीएसी ने इस मामले में राजभवन को एक ज्ञापन भी सौंपा है। हालांकि, राज्यपाल पीबी आचार्य इटानगर में हैं। उनके पास अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल का भी प्रभार है। 

दो युवकों की जान जाने के बाद फैला रोष 
एनटीएसी के दबाव में जेलिआंग ने चुनाव प्रक्रिया को अमान्य घोषित कर दिया और दीमापुर के पुलिस आयुक्त एवं पुलिस उपायुक्त का भी तबादला कर दिया ताकि मंगलवार को हुई गोलीबारी की घटना की निष्पक्ष जांच हो सके। इस घटना में दो प्रदर्शनकारी युवक मारे गए थे जिसके बाद से राज्य में रोष पनप रहा है। मुख्यमंत्री की घोषणाएं चार बजे की समय सीमा समाप्त होने के पहले ही हुई थी फिर भी भीड़ हिंसक हो गई।

नगालैंड के दिमापुर और लोंगलेंग जिलों में मंगलवार रात से पुलिस और भीड़ के बीच हुई झड़पों में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे जबकि लोगों ने सरकारी संपत्तियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया था। राज्य सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक दिमापुर में मुख्यमंत्री टीआर जेलिआंग के निजी आवास के पास जमा भीड़ को पुलिस ने रात करीब साढ़े नौ बजे हटाने का प्रयास किया था। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प में दो युवकों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });