भोपाल। बूढ़ा करार देकर अचानक मंत्री मंडल से हटा दिए गए भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर ने हार नहीं मानी है। वो पूरी तरह से सक्रिय हैं। अपने कथित रिटायरमेंट को रिजेक्ट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि अगर जनता का आशीर्वाद उनके साथ रहा तो वे एक बार और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।
गौर ने यह बात बुधवार 08 फरवरी को अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। बाबूलाल गौर कल गोविंदपुरा में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में हिस्सा लेने गए थे। यहां उन्होंने गरीबों को स्वेच्छानुदान और कन्यादान योजना की राशि वितरित की। इस अवसर पर गौर ने गोविंदपुरा की जनता का आभार मानते हुए कहा कि आपने मुझे बहुत स्नेह व प्यार दिया है।
आपके आशीर्वाद से मैं दस बार विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री तक बना हूं। यह प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें। इस पर जनता ने उनसे कहा कि हमारा प्यार आपके साथ है, हम चाहते हैं कि आप एक बार और मुख्यमंत्री बने इस पर गौर ने कहा कि आपका आशीर्वाद रहा तो एक बार और सीएम बनूंगा।