दिग्विजय सिंह ने मोदी को बताया FATHER OF THE FASHION, फिर माफी मांगी

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की गिनती प्रधानमंत्री मोदी के कट्टर आलोचक के रूप में होती है, प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधने का शायद ही कोई मौका छोड़ते हों। ट्विटर पर तो वह लगातार प्रधानमंत्री पर तंज कसते ही रहते हैं। बिना इस बात की परवाह किए कि उनकी पोस्ट पर लोग किस किस तरह के कमेंट कर जाते हैं लेकिन इस बार वो प्रतिक्रियाओं पर सावधान हुए और माफी मांगी। 

आज दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तुलना करती एक तस्वीर शेयर की है। इसमें महात्मा गांधी को 'फादर ऑफ नेशन' और मोदी को 'फॉदर ऑफ फैशन' कहकर तंज कसा है। 

इसके बाद प्रधानमंत्री के समर्थन में उतरे ट्विटर यूजर ने मोदी के फैशन स्टाइल की तारीफ करते हुए दिग्विजय की आलोचना शुरू कर दी। कुछ ने इसे तो इसे खादी की बिक्री से जोड़ते हुए इस बात के भी आंकड़े पेश कर दिए कि मोदी के आह्वान के बाद खादी की बिक्री बढ़ गई है। वहीं कुछ तो दिग्विजय की निजी जिंदगी में भी कूद गए। पूरी पोस्ट पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। 

हालांकि बात बढ़ती देख बाद में दिग्विजय सिंह ने इसके लिए माफी भी मांग ली। उन्होंने सफाई दी कि उन्हें यह पोस्ट उनके एक दोस्त ने भेजी थी जिसे उन्होंने पोस्ट कर दिया। अगर किसी की भावनाएं इससे आहत हुई हैं तो वह इसके लिए माफी भी मांगते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!